बिहार बंद: महागठबंधन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, सड़क मार्ग के विभिन्न हिस्सों पर जाम, ट्रेन रोकी; जमकर हुई नारेबाजी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बिहार :प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारे लगाए और फोटो खिंचवाए।

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के विरोध में विपक्षी महागठबंधन के बिहार बंद का असर जहानाबाद जिले में भी दिखा। महागठबंधन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को सड़कों पर उतर आए और पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग को जहानाबाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम कर दिया।

सड़क जाम के चलते छोटी-बड़ी कई गाड़ियां घंटों फंसी रहीं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महागठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग पर केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन को भी कुछ देर के लिए रोक दिया। कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारे लगाए और फोटो खिंचवाए। हालाँकि मौके पर मौजूद रेल पुलिस ने समझा-बुझाकर ट्रैक को खाली कराया, जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

इस दौरान छात्र राजद के नेता शैलेश कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग एनडीए सरकार के दबाव में आकर एक साजिश के तहत लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

बंद के दौरान कांग्रेस, भाकपा-माले, माकपा, भाकपा और वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा-बैनर लेकर सड़क पर उतरे और बाजारों को बंद कराने की अपील की। बंद के कारण अधिकतर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर यातायात ठप हो गया। इस वजह से स्कूली बच्चों, यात्रियों और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours