
देहरादून : राज्य में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने के चलते फिलहाल बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिलेगी। राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। इससे तापमान में जबरदस्त गिरावट आई और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा।
- तापमान देहरादून
न्यूनतम 07 डिग्री सेंटीग्रेट
अधिकतम 22 डिग्री सेंटीग्रेट
सूर्योदय 07.10 बजे
सूर्यास्त पांच बजकर 54 मिनट
+ There are no comments
Add yours