Uttarakhand में एसिड अटैक का दिलदहला देने वाला मामला, अनजान व्‍यक्ति ने गुप्तांग में किया हमला; हालत गंभीर

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: दन्यां क्षेत्र में दिल दहलाने वाला एसिड अटैक का मामला सामने आया है। काम से लौट रहे व्यक्ति के गुप्तांग में अज्ञात ने एसिड डाल दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।

उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस एसिड या अन्य से जले होने के संबंध में चिकित्सकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर किया

अगले दिन सुबह वह घर से करीब 200 मीटर दूरी पर बेहोश हालत में मिले। स्वजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें धौलादेवी अस्पताल ले गए। जहां उनके गुप्तांग के जले होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्हें अल्मोड़ा बेस अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

स्वजन पीड़ित को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए। जहां मरीज को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के पुत्र पूरन पांडे ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों के अनुसार यह एसिड अटैक है।

हालांकि कितन ज्वलनशील है इस संबंध में जांच रिपोर्ट आनी बांकि है। उन्होंने आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर पीड़ित की बहु नीमा पांडे ने दन्यां थाने में तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली।

ये भी पढ़ें…दिल्ली एम्स में पैसे लेते पकड़ा गया सुरक्षा गार्ड, OPD कार्ड बनाने के लिए मांगे थे 500 रुपये

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours