यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं की खुली पोल, जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में उठा ले गए मरीज

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बदायूं: जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिला अस्पताल के हालात नहीं सुधर रहे हैं। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ता है। सोमवार को जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला का इलाज कराने के लिए पहुंचे युवक को स्ट्रेचर तक नहीं मिल पाया। मजबूरी में वह अपनी गोठ में बैठाकर महिला को इमरजेंसी तक ले गया। इसका एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिला अस्पताल की ओपीडी खत्म हो जाने के बाद दोपहर में दो बजे के करीब एक युवक अपने किसी बुजुर्ग स्वजन को उपचार कराने लाया था। महिला को इमरजेंसी में दिखाना था मगर महिला की हालत इतनी खराब थी कि वह चल पाने में असमर्थ थी।
गोद में उठाकर ले गए मरीज 

तभी युवक ने गेट के बाहर स्ट्रेचर को तलाश किया, लेक‍िन स्ट्रेचर नहीं मिल पाया। इसके बाद युवक अपनी गोद में बुजुर्ग महिला को बैठाकर ले जाने लगा। यह दृश्य अस्पताल में मौजूद स्टाफ और व्यक्तियों ने देखा मगर व्यवस्थाओं को कोसते हुए आंखें फेर ली। इसके बाद से अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर सवाल खड़े होने शुरू हो चुके हैं।

सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ वीड‍ियो

शाम तक इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे पहले भी जिला अस्पताल में ऐसी अव्यवस्थाओं के नजारे देखने में आए हैं। डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही का मामला आए दिन सामने आता है। इस संबंध में अस्पताल के सीएमएस डा. कप्तान सिंह से इस मामले को लेकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उनका फोन नंबर स्विच ऑफ आया।

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी; पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours