बहला फुसलाकर युवती को पिज्जा खिलाने ले गया, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर की दरिंदगी; गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में अब आपराधिक मामले बढ़ने लगे हैं। यहां एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरअसल, लोगों के घरों में कामकाज करने वाली एक युवती के साथ ट्रैक्टर चालक ने पिज्जा में नशीला पदार्थ खिला दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी कि उनकी बेटी लोगों के घरों में कामकाज करती है। रविवार रात करीब 10 बजे वह किसी के घर में काम करके लौट रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक रामबाबू निवासी नेहरू कॉलोनी उसे बहला फुसलाकर पिज्जा खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया।

  • पिज्जा में खिलाया नशीला पदार्थ

आरोपित ने पिज्जा में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी ने घर आकर सारी घटना उन्हें बताई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

  • कंप्यूटर क्लास में नाबालिग से छेड़छाड़

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपित को नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री किसी कोचिंग सेंटर में कंप्यूटर की पढ़ाई करने जाती है। सोमवार को जब वह कंप्यूटर सेंटर में गई तो इसी दौरान आरोपित शिवम पंवार भी क्लास में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ की।

  • आरोपित गिरफ्तार

स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उसमें आरोपित छेड़छाड़ करता हुआ दिख रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित शिवम को गिरफ्तार कर लिया है।

  • अपराध को न छिपाने की करी अपील

एसएसपी ने की अपील एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह का अपराध होने पर घटना को छिपाए नहीं, बल्कि पुलिस को तत्काल सूचित करें। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours