ईडन गार्डन्स की बदल गई है पिच? गंभीर की खास रणनीति से किन्हें मिलेगा फायदा; जानें रिपोर्ट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: कोलकाता का ईडन गार्डन्स शनिवार, 23 मार्च को KKR vs SRH IPL 2024 मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैच भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे शुरू होगा। आईपीएल 2024 के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घरेलू मैदान पर एक मैच खेलेगी।

KKR vs SRH पिच रिपोर्ट 

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल के पहले चरण के दौरान एक मैच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेएगी। केकेआर घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना पसंद करेगी। कोलकाता की पिच पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिला है।

ईडन गार्डन्स की पिच पर 200 प्लस का स्कोर भी बना और चेज भी किया गया है। हालांकि, गौतम गंभीर के केकेआर में जुड़ने से पिच को स्पिन के अनुसार बनाए जाने की उम्मीद है जैसा कि गंभीर की कप्तानी के दौरान बनाई गई थी। पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। तेज आउट फील्ड का बल्लेबाज फायदा उठा सकते हैं।

कोलकाता के मौसम का हाल

कोलकाता में मैच के दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। शाम को तापमान 8 प्रतिशत से अधिक आर्द्रता के साथ 27 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश का कोई खतरा नहीं है, जिसका मतलब है कि हमें पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढे़ं-Amitabh Bachchan की वजह से हुआ था परवीन बॉबी का ब्रेकअप, बॉलीवुड के इस विलेन को 4 साल तक किया डेट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours