
खबर रफ़्तार, चरखी दादरी: नाइट शिफ्ट पर तैनात डॉक्टर ने अस्पताल में जमकर हुड़दंग मचाया। डॉक्टर ने मरीज समते तीन लोगों से मारपीट की जिसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नशे में धुत था। डिटेल में पढ़ें खबर…

चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल में बुधवार सुबह करीब 4 बजे नाइट शिफ्ट पर तैनात डॉ. संदीप पर एचकेआरएन के सुरक्षाकर्मी, होमगार्ड के जवान और एक मरीज के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं।
होमगार्ड जवान की फाड़ी वर्दी
जब होमगार्ड का जवान आशीष को छुड़वाने पहुंचा, तो डॉ. संदीप ने उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उसकी वर्दी फाड़ दी। इसी दौरान एक मरीज के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की गई। इस हरकत के विरोध में एचकेआरएन कर्मियों ने सुबह 8 से 9 बजे तक एक घंटे के लिए काम ठप कर दिया, जिससे ओपीडी और चिकित्सा सेवाएं प्रभावित रहीं। सीएमओ ने दो घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन 11 बजे तक कोई कदम न उठने पर कर्मी फिर हड़ताल पर चले गए, जिससे अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।
कार्यवाहक सीएमओ वैदपाल ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी और कार्रवाई के लिए हेडक्वार्टर को पत्र लिखा जाएगा। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई है।

+ There are no comments
Add yours