हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी विवि 23 को आएंगे उपराष्ट्रपति, वेद विज्ञान और संस्कृति महाकुंभ में होंगे शामिल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 23 दिसंबर को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियों के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।

उप राष्ट्रपति स्वामी दयानंद की 200वीं जयंती के अवसर विवि में तीन दिवसीय वेद विज्ञान और संस्कृति महाकुंभ में शामिल होंगे। डीएम ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, स्वामी भूमानंद हास्पिटल और उप राष्ट्रपति के भ्रमण रूट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: विभाग नियम बदलता रहा और उलझती चली गई शिक्षकों की भर्ती, तीन साल से पूरी नहीं हुई प्रक्रिया

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसपी ट्रैफिक ए गणपति, कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, सिटी मजिस्ट्रेट रविंद्र जुआंठा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसडीएम अजयवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष दत्त, डॉ. आरके सिंह आदि मौजूद रहे। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours