
खबर रफ़्तार, हल्दवानीः उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित एक अनोखे स्कूल की खबर सामने आई है। यहां पूरे स्कूल में सात छात्र पढ़ते है। वहीं, इन छात्रों को शिक्षा देने के लिए स्कूल में सात शिक्षक नियुक्त है। इसके बावजूद स्कूल की कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला एक ही छात्र सभी विषयों में फेल हुआ है।
दरअसल, यह मामला नैनीताल के ओखलकांडा में स्थित एक राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का है। यहां 10वीं कक्षा के एकमात्र छात्र ने बोर्ड परीक्षा दी थी। वहीं, 19 अप्रैल को जब बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया तो छात्र सभी विषयों में फेल पाया गया है। जिस पर शिक्षा विभाग ने स्कूल में तैनात सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। सूत्रों के मुताबिक छात्र को सबसे अधिक 10 अंक हिंदी विषय में प्राप्त हुए है। जबकि बाकी विषयों में स्थिति और भी खराब है।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल में नियुक्त शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि शिक्षकों ने छात्र को पूरी जिम्मेदारी के साथ पढ़ाया है।
+ There are no comments
Add yours