हल्द्वानी: गर्लफ्रेंड की ब्रेकअप पार्टी में दोस्त का गला काटकर की हत्या

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: अपना मोबाइल फोन खराब होने पर दोस्त के मोबाइल से प्रेमिका को की कॉल उस दोस्त के लिए मौत की कॉल बन गई, जिसने दोस्त की प्रेमिका से निकटता बढ़ा ली। इसे दोस्ती में दगा बताकर पूर्व प्रेमी ने ब्रेकअप पार्टी के बहाने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर गहरे दोस्त की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोवाल के अनुसार, गांव काकड़ा, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर निवासी बिजेंद्र पाल ने 15 जनवरी को थाना सिडकुल पर अपने पुत्र विनीत के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और विनीत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो उसके तीन दोस्तों चरथावल, मुजफ्फरनगर निवासी अंकुश (23) सचिन (23) व मंसूरपुर मुजफ्फरनगर निवासी जॉनी (18) के नाम सामने आए। तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती की गई तो उन्होंने विनीत की शराब पिलाकर हत्या करना कबूल कर उसका शव बरामद करा दिया।

यह बना मुख्य कारण

एसएसपी डोबाल ने बताया कि अंकुश एवं सचिन सिडकुल में एक ही कंपनी में जबकि विनीत दूसरी कंपनी में कार्यरत था। तीनों अच्छे दोस्त थे। विनीत अंकुश का गहरा दोस्त था।

एक दिन अंकुश का फोन अचानक बंद होने पर उसने विनीत के फोन से अपनी प्रेमिका को कॉल की थी, जिससे प्रेमिका का नंबर विनीत के पास आ गया था। एक दिन विनीत ने अंकुश की प्रेमिका को कॉल की। दोनों के बीच इस कदर प्रेम संबंध बने कि प्रेमिका ने अंकुश से ब्रेकअप कर लिया, जिसके बाद अंकुश ने विनीत को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours