
खबर रफ़्तार, कानपुर: पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से दुकानें खोलकर जांच कराने की अपील की, लेकिन कोई आगे नहीं आया। पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को शटर कटवाने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों ने पांच दुकानों के शटर व ताले कटवाए, जिसमें से तीन में पटाखे, बारूद और सुतली बम मिले हैं।

कानपुर में मेस्टन रोड के बिसातखाना की गलियों में बनी दुकानों में पुलिस ने सारी रात सर्च एंड सीजर ऑपरेशन चलाया। तीन दुकानों में पटाखे, बारूद, सुतली बम और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। एक दुकान में कपड़ों के ढेर में पटाखे छुपाकर रखे गए थे। उनके मालिकों और संचालकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

+ There are no comments
Add yours