
खबर रफ़्तार, बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर जनपद में एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां उप डाकघर उतरौला में 1 करोड़ 60 हजार 249 रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस ने पोस्टमास्टर नरेन्द्र प्रताप और उनके सहकर्मी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने उप डाकघर में सरकारी धन का गबन करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी धन को अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए उपयोग किया।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गोण्डा रोड नहर पुलिया भडवाजोत के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपितों को दबोचने में एसओजी, सर्विलांस टीम और सोशल मीडिया सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। हालांकि, एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी ललिया डॉ० जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आवश्यकता पड़ने पर आरोपितों को रिमांड पर भी लिया जा सकता है।
+ There are no comments
Add yours