भारत-नेपाल बॉर्डर पर सरकारी भूमि पर कब्जा, पुलिस ने एसडीएम को सौंपी रिपोर्ट; सीओ बोले- होगी कार्रवाई

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, ऊधमसिंह नगर: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सरकारी जमीन पर मकान बना रहे व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामला सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील होने के चलते इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, नेपाल सीमा के पास वन महोलिया और सिसैया मेलाघाट रोड के मध्य से नेपाल व यूपी को जाने वाली सडक के किनारे सिसैया, मेलाघाट निवासी जुल्फीकार पुत्र अकबर अली मकान बना रहा था।

16 अप्रैल को मेलाघाट क्षेत्र से लौटते समय झनकईया थाना पुलिस ने जुल्फीकार से जमीन के कागजात दिखाने को कहा, लेकिन वह वैध कागजात नहीं दिखा सका। उक्त स्थान के सामरिक दृष्टि से अति संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह जमीन सरकारी है। पुलिस के मुताबिक, वह सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहा था। थानाध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि वह सरकारी संपत्ति में प्रवेश कर विधि विरुद्ध तरीके से अनाधिकृत कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहा था।

इसके अलावा निर्माण सामग्री भी सड़क पर बिखेरी हुई थी जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। पुलिस ने ईंटों को कब्जे में लेकर आरोपी जुल्फीकार के खिलाफ आईपीसी की धारा 283,290, 447 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है।

ये पढ़ें- कौशाम्बी में बड़ा हादसा टला: स्कूल वैन पर अचानक गिर पड़ी बिजली की तार, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। – विमल रावत, सीओ

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours