शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नानकमत्ता:  नानकमत्ता शॉर्ट सर्किट से घर का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार
ग्राम बिचपुरी में विशाल सिंह राणा पुत्र स्व छोटेलाल के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई।

आग लगने से घर का सारा समान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक लगी थी कि उसमें टीवी, फ्रिज, पंखे,रजाई- गद्दे समेत घर में रखा हुआ गेहूं, चावल, धान और अन्य खाद्य सामग्री पूर्ण रूप से नष्ट हो गई।

आग आसपास लगी जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते ही घर की समस्त सामग्री आग में जलकर स्वाहा हो गई। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उनकी आंखों के सामने उनकी मेहनत की कमाई कुछ ही क्षणों में जलकर खाक हो गई।

मौके पर पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना प्रदान करी और सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। नानकमत्ता विधानसभा के वर्तमान विधायक गोपाल सिंह राणा ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार वालों को ढांढस बंधाया और सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया।

ये भी पढ़ें…मुख्यमंत्री धामी ने पशुधन मिशन के लाभार्थियों को वितरित किए चेक, आंचल शहद की भी हुई शुरुआत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours