सचिवालय में अपर निजी सचिव बनने का सुनहरा मौका, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में अपर निजी सचिव बनने का अच्छा मौका है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सचिवालय और लोक सेवा आयोग में खाली पड़े अपर निजी सचिव के 99 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. लोक सेवा आयोग ने 18 जुलाई को इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया था.

अपर निजी सचिव के 99 पदों पर निकली भर्ती

 विज्ञापन के तहत आज रात 12 बजे तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है. ऐसे में इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. वहीं 7 अगस्त यानि आज आवेदन की अंतिम तिथि है. उत्तराखंड सचिवालय में अपर निजी सचिव के कुल 96 पदों पर सीधी भर्ती होनी है. कुल पदों में से 37 पद जनरल कैटेगरी में रखे गए हैं. इसमें से 11 पद महिलाओं, 2 पद राज्य के अनाथ बच्चों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इसी तरह 20 पद ओबीसी कैटेगरी में रखे गए हैं.

ऐसे रहेगा रिजर्वेशन

इसमें से 2 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. एससी कैटेगरी में 6 पद रखे गए हैं. एसटी कैटेगरी में 28 पद रखे गए हैं. इसमें से एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद हैं. इसमें से 1 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इसके साथ ही कुल 96 पदों में से 5 पद दिव्यांग, 4 पद प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों और एक पद उत्तराखंड डीएफएफ (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित) के लिए आरक्षित है.

ये है योग्यता और फॉर्म की फीस

लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन के लिए मिनिमम उम्र 21 और मैक्सिमम उम्र 42 साल है. हालांकि, भर्ती के नियम के अनुसार, एससी/एसटी/ओबीसी को अधिकतम उम्र में 5 साल की छूट का भी प्रावधान है. साथ ही आवेदन वही छात्र कर सकता है, जिसने ग्रेजुएशन किया हो. हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग में कमांड हो. अपर निजी सचिव के इन 99 पदों के लिए सीधी भर्ती यानी परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. आवेदन के लिए शुल्क भी रखा गया है. जिसके तहत, जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 222.30 रुपए, एससी/ एसटी वर्ग के लिए 102.30 रुपए और दिव्यांग वर्ग के लिए 22.30 रुपए का शुल्क रखा गया है.

फॉर्म भरने की आखिरी तारीख

अपर निजी सचिव के पदों पर सीधी भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से जारी आवेदन की तिथियों के अनुसार, 7 अगस्त यानि आज आवेदन करने और एग्जाम फीस भरने की अंतिम तिथि रखी गई है. 12 से 21 अगस्त तक आवेदन पत्रों में संशोधन करने की तिथि रखी गई है. सारी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट जारी की जाएगी.

इतना है वेतनमान

खास बात यह है कि एग्जाम के लिए एक मात्र सेंटर हरिद्वार जिले में बनाया गया है. यानी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को हरिद्वार में परीक्षा देने जाना पड़ेगा. इस पद के लिए वेतनमान लेवल 8 के तहत 47,600-1,51,100 रुपए है. ऐसे में इच्छुक छात्र-छात्राएं आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in या फिर ukpsc.net.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours