ख़बर रफ़्तार, देहरादून : उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. बुधवार पांच फरवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में आर्चरी कंपाउंड मिक्स टीम मैच खेल गया, जिसमें दिल्ली टीम के अमन सैनी ने गोल्ड मेडल जीता है. अमन सैनी की एक फरवरी को मुंबई में शादी हुई थी. शादी के अगले दिन यानी दो फरवरी को वो उत्तराखंड आ गए थे, जहां उन्होंने 38वें नेशनल गेम्स में प्रतिभाग किया था.
अमन सैनी के हाथों पर लगी शादी की मेहंदी उनके खेल के प्रति समर्पण और जज्बे को बयां कर रही थी. इन्हीं मेंहदी लगे हाथों से अमन सैनी ने गोल्ड मेडल जीता हैं. आर्चर अमन सैनी ने कई इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. एशियन गेम्स में अमन सैनी ने भारत के लिए कई पदक जीते हैं. इस मौके पर अमन सैनी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातजीत की.
अमन सैनी ने बताया कि पारिवारिक रिश्तों के साथ-साथ खेल भी उनके लिए उतना ही मायने रखता है. अमन ने बताया कि एक फरवरी को उनकी शादी थी और दो फरवरी से उनके उत्तराखंड के देहरादून में मैच होने थे. एक फरवरी को वह अपने शादी के मुख्य कार्यक्रम स्थल से ही देहरादून के लिए रवाना हो गए थे.
पत्नी थी गुस्सा:
अमन सैनी बताते है कि उनके इस फैसले से उनकी पत्नी नाराज थी. इसीलिए उनकी अपनी पत्नी से बात भी नहीं हो पाई. हालांकि अब वो इस गोल्ड मेडल को अपना पत्नी को देंगे. उन्हें उम्मीद है कि गोल्ड मेडल से उनकी पत्नी की नाराजगी दूर होगी और वो धर्मपत्नी के गुस्से के प्रकोप से बच जाएंगे.
अमन ने बताया कि शादी के चलते मैच से पहले वो काफी व्यस्त थे. उन्हें अपनी प्रैक्टिस के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिला, लेकिन अपने पिछले एक्सपीरियंस, अपनी मेंटल ट्रेनिंग और योगा के चलते उन्हें उम्मीद थी कि वह खेल लेंगे. इसी की बदौलत उन्होंने नेशनल गेम्स में लगातार तीसरा गोल्ड मेडल जीता.
अमन ने इससे पहले गोवा और गुजरात में भी गोल्ड मेडल जीता था. अमन ने बताया कि वह बचपन से ताइक्वांडो के खिलाड़ी थे और उस में भी वह नेशनल खेल चुके हैं, लेकिन फिर आर्चरी खेल में उनकी रुचि बढ़ी और उन्होंने 2008 में आर्चरी शुरू की.
इसके बाद उन्होंने लगातार कठिन मेहनत के दम पर साल 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. उसके बाद 2022 में भी कोरिया और टर्की में दो गोल्ड मेडल जीते थे. वहीं 2023 में चीन में हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी 2 गोल्ड मेडल देश के लिए जीते थे. उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह आने वाले आर्चरी वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रहे हैं.
+ There are no comments
Add yours