गोल्‍ड ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, 18 दिन में सोने के बढ़े ऐसे भाव, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: सोने की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर है। लगातार इसका दाम चढ़ता जा रहा है। बीते 18 दिन में सोने के दाम में करीब सात हजार रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 72700 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है।

हालात ऐसे है कि अब सोने में निवेश करना हर किसी के वश की बात नहीं है। कीमतें बढ़ने से सराफा बाजार में भी व्यापार ठंडा पड़ गया है। ग्राहकों के साथ ही आभूषण कारोबारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह भाव कहां जाकर रुकेंगे?
20 मार्च को सोने का भाव 65,800 था। इसके बाद भाव में दो-तीन सौ की तेजी आई और फिर देखते-देखते इसकी कीमत 72700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। बीते तीन साल के आंकड़ों को देखें तो सोने के दाम में 27 हजार रुपये से अधिक की तेजी आई है। एक मार्च 2021 में सोना 45,300 था। एक मार्च 2022 को 52,200 व एक मार्च 2023 को 56,800 रुपये प्रति दस ग्राम कीमत थी, लेकिन 2024 में तो सभी रिकार्ड टूट गए।

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में AAP बनाएगी रणनीति, संजय सिंह ने संभाला मोर्चा; आज चंडीगढ़ में करेंगे बैठक

एक मार्च को सोने का भाव 64,800 रुपये था, जो आठ अप्रैल को 72700 रुपये पहुंच गया है। इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह की मानें तो सोने में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी बैंकों की घटी ब्याज दरें हैं।

रशिया, यूक्रेन युद्ध का असर भी अब तक है। कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं। उनका कहना है कि सोने की कीमतें बढ़ने से कारोबारी खाली बैठे हैं। बाजार से ग्राहक गायब हैं। चुनावी मौसम में 50 हजार रुपये से अधिक नकद रुपये लेकर चलने पर पाबंदी है। इसका भी असर बाजार में पड़ा है।

चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल

सोने के साथ ही चांदी भी चमक उठी है। 20 दिन पहले एक किलो चांदी करीब 75 हजार रुपये में थी, लेकिन अब इसकी कीमत 79500 रुपये पहुंच गई है। आभूषण कारोबारियों की मानें तो जिस प्रकार चांदी की कीमत ने गति पकड़ी है, उससे यह स्पष्ट है कि दो-तीन दिन में यह 80 हजार रुपये किलो हो जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours