ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: सोने की कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर है। लगातार इसका दाम चढ़ता जा रहा है। बीते 18 दिन में सोने के दाम में करीब सात हजार रुपये का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 72700 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब में AAP बनाएगी रणनीति, संजय सिंह ने संभाला मोर्चा; आज चंडीगढ़ में करेंगे बैठक
एक मार्च को सोने का भाव 64,800 रुपये था, जो आठ अप्रैल को 72700 रुपये पहुंच गया है। इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह की मानें तो सोने में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी बैंकों की घटी ब्याज दरें हैं।
रशिया, यूक्रेन युद्ध का असर भी अब तक है। कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं। उनका कहना है कि सोने की कीमतें बढ़ने से कारोबारी खाली बैठे हैं। बाजार से ग्राहक गायब हैं। चुनावी मौसम में 50 हजार रुपये से अधिक नकद रुपये लेकर चलने पर पाबंदी है। इसका भी असर बाजार में पड़ा है।
चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल
सोने के साथ ही चांदी भी चमक उठी है। 20 दिन पहले एक किलो चांदी करीब 75 हजार रुपये में थी, लेकिन अब इसकी कीमत 79500 रुपये पहुंच गई है। आभूषण कारोबारियों की मानें तो जिस प्रकार चांदी की कीमत ने गति पकड़ी है, उससे यह स्पष्ट है कि दो-तीन दिन में यह 80 हजार रुपये किलो हो जाएगी।
+ There are no comments
Add yours