
ख़बर रफ़्तार, चंपावत: लोहाघाट के विकासखंड गुमदेश क्षेत्र में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते दवा की ओवरडोज ले ली. जिससे युवती की हालत खराब हो गई. गंभीर हालत को देखते हुए परिवार वाले उसे उप जिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन परिवार वाले उसको हायर सेंटर नहीं ले गए.
लोहाघाट उप जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल ने बताया कि शनिवार की शाम को एक युवती को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था. जो गुमदेश क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है. जिसकी उम्र करीब 26 साल है. उपचार के दौरान पता चला कि इस युवती ने दवाइयों की ओवरडोज ले ली है. जिसका प्राथमिक उपचार किया गया, फिर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
प्रभारी पीएमएस डॉक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि युवती ने दवाइयां की ओवरडोज ली है और हालत गंभीर है. ऐसे में परिजनों को हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी गई, लेकिन परिजन ले जाने को तैयार नहीं हैं. लोहाघाट अस्पताल प्रबंधन ने युवती को न ले जाने पर परिजनों से लिखित ले लिया है. फिलहाल, युवती का उपचार वहीं पर चल रहा है.
+ There are no comments
Add yours