ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर : अभी लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण ही समाप्त हुआ है और पांच चरण बाकी हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पहले ही उत्तराखंड में लोगों को बहुत जोर से करंट का झटका लग गया है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक सौरव राज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास और गरीबों को उत्थान के लिए निरंतर बयान बाजी करते रहते हैं, लेकिन जिस प्रकार से इस राज्य के लोगों को सरकार ने बिजली का झटका दिया है वह अब राज्य की जनता को हजम नहीं हो रहा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश के मेहनतकश लोगों का राज्य माना जाता है, जहां कठिन परिस्थितियों में लोग अपने जीवन का यापन करते हैं ऐसे में बिजली के दरों में इजाफा करना उनके साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दो चरण के मतदान के बाद ही अपनी हार को देखकर बौखला चुकी है ।अभी इस देश में पांच चरणों का चुनाव होना है ऐसे में भाजपा हर राज्य पर कोई ना कोई कुठाराघात करेगी, जो अब उत्तराखंड के साथ नजर आ रहा है।
+ There are no comments
Add yours