ख़बर रफ़्तार, पट्टी: अपने बेटे को स्कूल छोड़ने बाइक से जा रहे फर्नीचर व्यवसायी 50 वर्षीय मोहम्मद नईम की दिनदहाड़े भरे चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ रहा कक्षा 11 में पढ़ने वाला बेटा सैफ फायरिंग से सहम गया।
घटना पट्टी नगर के नगर पंचायत कार्यालय मोड़ पर गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। नईम रायपुर रोड के निवासी थे और घर के बगल ही फर्नीचर का काम करते थे। उनको रास्ते में रोककर तीन नकाबपोश बदमाशों ने कुछ बात करने के लिए कहा। जैसे ही उन्होंने पूछा कि बताइए क्या बात करना है, वैसे ही बदमाशों ने सीने पर लगातार फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली मिस होने के बाद तीसरी लगी और वह गिर पड़े। आसपास के लोग व पुलिसवाले उनको अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या की वजह नहीं हुई साफ, बदमाशों की तलाश में पुलिस
हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। परिवार के लोग और बाजार के पड़ोसी भी कुछ कारण समझ नहीं पा रहे हैं। घटना से कस्बे में दहशत है। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। सीओ आनंद कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। अभी वजह का कुछ पता नहीं चला है।

+ There are no comments
Add yours