धोखाधड़ी ,भाजपा महिला नेता व उसके पति और प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार ,हरिद्वार: Haridwar Crime News कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र में जमीन की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने भाजपा महिला नेता व उसके पति और एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

धमकी देने का आरोप

आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने पूर्व में बेचे गए भूखंड का बैनामा भाजपा महिला नेता के नाम कर दिया। इसके बाद महिला नेता पक्ष ने भूखंड से कब्जा खाली कराने की धमकी देते हुए पीड़ित को धमकाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी से की शिकायत

पवन कुमार निवासी रावली महदूद सिडकुल ने एसपी सिटी को शिकायत देकर बताया कि उसकी परिचित महिला कुसुम निवासी शिव विहार ज्वालापुर ने एक भूखंड गणपति धाम फेस एक जगजीतपुर में एक भूखंड प्रापर्टी डीलर अमित राठी निवासी जगजीतपुर से खरीदा था।

भाजपा नेत्री के नाम कर दिया बैनामा

आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने बाद में भाजपा महिला नेता अश्वनी चौहान और उसके पति अनिल चौहान निवासी निकट राजपूत धर्मशाला कनखल के साथ कर दिया। इसके बाद बैनामा भाजपा नेत्री के नाम कर दिया।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रापर्टी डीलर और भाजपा महिला नेता अश्वनी चौहान उसके भूखंड पर कब्जा करने की फिराक में है। आरोप है कि अश्वनी चौहान अपने पति के साथ मौके पर पहुंची और धमकी देते हुए कहा कि दो दिन के भीतर कब्जा नहीं हटाया तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा।

एसपी सिटी के निर्देश के बाद कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours