मां-बेटी को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने वाले चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
#दो के पैरों में लगीं पुलिस की गोलियां, बरेली कैंट क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई थी वारदात
#पुलिस अफसरों ने पीसी में किया खुलासा, लूट का माल और नगदी भी बरामद
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में तीन दिन पहले शहनाज बेगम के घर हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो बदमाशों के पैरों में पुलिस की गोलियां भी लगी हैं।
मंगलवार को प्रेमनगर थाने में प्रेस कांफ्रेंस में कैंट थाना क्षेत्र के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा एसपी सिटी राहुल भाटी और सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने चार आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश किया। इनमें से दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों के पैरों में पुलिस की गोलियां लगी हैं। आरोपियों से घर से लूटे गए 31 हजार रुपये और जेवर बरामद किए गए। एक अन्य फरार आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
बदमाशों ने मां-बेटी पर तमंचे तान दिए। उन लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए जेवर व नकदी देने को कहा। इससे पहले दोनों के मोबाइल बदमाशों ने छीन लिए। शहनाज ने शोर मचाने की कोशिश की तो एक बदमाश ने उनका गला दबा दिया। इससे मां-बेटी डर गईं। बदमाश बेड पर रखी चाबी से संदूक खोलकर जेवर, 50 हजार रुपये व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा कर दिया।
शनिवार रात पड़ी थी डकैती
नकटिया में सिटी पैलेस बरातघर के सामने रहने वाली शहनाज बानो के पति हाजी फुरकत अली खां की मौत हो चुकी है। शहनाज घर में अकेली रहती हैं। शनिवार को जलालाबाद निवासी उनकी विवाहित बेटी दीपा यादव अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ उन्हें देखने आई थी। मां-बेटी बच्चे के साथ सो रही थीं। रात करीब तीन बजे नकाबपोश बदमाश उनके घर में घुस आए।
मुस्लिम पति की मौत के बाद कर लिया था धर्म परिवर्तन
करीबियों के मुताबिक शहनाज का नाम पहले सुषमा यादव था। उनके पति सीतापुर जिले के निवासी थे और यहां पीएसी आठवीं बटालियन में कैशियर पद पर थे। जब परिवार नकटिया में रहा तो सुषमा के संबंध हाजी फुरकत अली खां से हो गए। पति की मौत के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शहनाज रखा और फुरकत अली खां से निकाह कर लिया। पहले पति से उनके पुत्र और पुत्री दीपा हैं, जो बाहर रहते हैं। दीपा अक्सर आती रहती हैं।
+ There are no comments
Add yours