T20 World Cup 2024 तक श्रीलंका को तेज गेंदबाजी के गुर सिखाएगा पाकिस्‍तान का पूर्व क्रिकेटर, दुनिया है इनकी कायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्‍ली: श्रीलंका क्रिकेट ने शनिवार को घोषणा की है कि आकिब जावेद को राष्‍ट्रीय टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 तक नियुक्‍त किया गया है। पाकिस्‍तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद तत्‍काल प्रभाव से अपनी नई भूमिका को अपनाएंगे।

श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्‍ले डी सिल्‍वा ने कहा कि जावेद का खिलाड़ी और कोच के रूप में अंतरराष्‍ट्रीय अनुभव वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले उनके तेज गेंदबाजों को आकार में लाने में मददगार होगा।

कोच के रूप में आकिब जावेद का प्रदर्शन

खिलाड़ी के रूप में आकिब जावेद ने जबरदस्‍त सफलता हासिल की और वो 1992 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम के सदस्‍य थे। संन्‍यास लेने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने पाकिस्‍तान और यूएई की कोचिंग की। जब पाकिस्‍तान ने 2009 टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता था, तब आकिब जावेद उनके गेंदबाजी कोच थे।

आकिब जावेद के कोच रहते यूएई ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल स्‍तर दोनों हासिल किए और 2015 वनडे वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया। जावेद इस समय पाकिस्‍तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के हेड कोच और क्रिकेट ऑपरेशंस निदेशक हैं। श्रीलंका इस समय बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रही है। श्रीलंका ने दूसरा वनडे तीन विकेट से जीता।

यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में पुराने डीजल वाहन वर्ष 2027 तक सभी शहरों से होंगे बाहर, इस शहर का नंबर सबसे पहले

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours