
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से रौंदकर तीसरी बार पीएसएल का खिताब अपने नाम किया। रोमांचक मुकाबले में इमाद वासिम इस्लामाबाद यूनाइटेड के रियल हीरो रहे, जिन्होंने फाइनल में फाइव विकेट हॉल लेकर टीम को ये धांसू जीत दिलाई।
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की विजेता टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिले। भारतीय रुपये में इस्लामाबाद को करीब 4.13 करोड़ रुपये मिले है, जबकि मुल्तान सुल्तांस को उपविजेता बनने के लिए करीब 1.65 करोड़ भारतीय रुपये मिले। पीएसएल की विजेता और उपविजेता टीम को जो प्राइज मनी मिली है वो विमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम आरसीबी से काफी कम है। आरसीबी को खिताब जीतने पर 6 करोड़ रुपये मिले थे।
इसके अलावा आईपीएल के सामने तो फिर पीएसएल काफी पीछे है। आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम सीएसके को प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, प्रो कबड्डी लीग की विजेता टीम को इस साल 7 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले।
PSL 2024: आखिरी गेंद पर इस्लामाबाद यूनाइटेड को मिली जीत
PSL 2024 के फाइनल मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। मुल्तान सुल्तांस की तरफ से उस्मान खान ने 57 रन की पारी खेली थी। वहीं, कप्तान मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 26 गेंदों पर 26 रन निकले। इफ्तिखार अहमद ने 32 रन बनाए। इस तरह मुल्तान सुल्तांस ने 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में इस्लामाबाद की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों पर शानदार 50 रन की पारी खेली। आजम खान ने 30 रन बनाए। उनके अलावा नसीम शाह ने 17 रन की पारी खेली और हुनेन शाह ने मोहम्मद अली को आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को ये जीत दिलाई। हालांकि, इस मैच में इस्लामाबाद के असली हीरो इमाद वसीम रहे, जिन्होंने अंत तक पारी संभाली और 19 रन बनाए।
+ There are no comments
Add yours