उत्तराखंड में 26 दिसंबर से प्रारंभ होगी वन क्षेत्राधिकारी की मुख्य परीक्षा, जाने पूरा शेड्यूल

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार,  देहरादून:उत्तराखंड में वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच होगा। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

 

आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, पिछले साल 11 अगस्त को जारी विज्ञापन के सापेक्ष वन क्षेत्राधिकारी भर्ती की लिखित मुख्य परीक्षा 26 से 30 दिसंबर के बीच आयोग के हरिद्वार स्थित परीक्षा भवन में होगी। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से सभी उम्मीदवार अपने प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को भी डाक के माध्यम से अलग से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।

कनिष्ठ अभियंता इंटरव्यू 21 को
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा-2021 के तहत चयनितों के इंटरव्यू का अनुक्रमांक के हिसाब से कार्यक्रम जारी कर दिया है। 21 दिसंबर को दो पालियों में इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित कॉपी और मूल दस्तावेज के साथ आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। इसकी लिखित परीक्षा का परिणाम 31 अगस्त को जारी किया जा चुका है। पूरी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours