खबर रफ़्तार, मेरठ: शुक्रवार की सुबह घने कोहरे में एक्सप्रेस वे पर सुबह 10 कार आपस में भिड़ गईं हैं। कार में सवार चार लोग घायल हो गए हैं, जिसमें चालक की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गोयल ट्रैवल्स दिल्ली की इनोवा कार में रोहिणी से एक परिवार हरिद्वार घूमने के लिए जा रहा था। इनोवा को चालक राहुल चल रहा था। टोल से करीब 5 किलोमीटर दिल्ली की तरफ हादसा हुआ, सभी कार दिल्ली से आ रहीं थी। इनोवा आगे चल रहे ट्रक में टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि इनोवा आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड की पुलिस के पास भी होगी अब आधुनिक मशीनें, खरीदने के लिए मिला 17.69 करोड़ का बजट
इनोवा के चालक राहुल और उसमें बैठी तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें एंबुलेंस में डालकर सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनोवा के पीछे चल रही करीब 10 गाड़ियां भी आपस में भिड़ गईं।
सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने पर टोल की क्रेन से साइड करा कर यातायात सुचारु किया गया। क्षतिग्रस्त इनोवा को भोजपुर थाने में भेज दिया गया है, साथ ही ट्रेवल्स मलिक को हादसे की जानकारी दे दी गई।
+ There are no comments
Add yours