रुद्रपुर : बढ़ते अपराधों के बीच सर्च अभियान के दौरान चर्चा में आई मेट्रोपोलिस सिटी के दो फ्लैट्स और नैनीताल हाइवे पर स्थित एक कंप्यूटर शोरूम को आज पुलिस ने सील कर दिया। आपको बता दें कि इन फ्लैट्स में चेकिंग के दौरान कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्री छापने का गोरखधंधा पकड़ा गया था। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि उनके कई साथी अभी फरार चल रहे हैं।
आज सुबह सीओ पंतनगर तापस चंद्र के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मेट्रोपोलिस सिटी पहुंचा और दो अलग-अलग टावर में स्थित फ्लैट्स को सील कर दिया गया।

पुलिस इसके बाद आवास विकास नैनीताल रोड स्थित कंप्यूटर शोरूम कीरत इंटरप्राइजेज पहुंची और वहां भी अपराध स्थल लिखकर इस प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया। आपको बताते चलें एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने के भी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।


+ There are no comments
Add yours