सीएम योगी की नीतियों से प्रभावित हुए पांच शराब माफिया, थाने जाकर किया सरेंडर, बोले-अब कभी नहीं बनाउंगा शराब

खबरे शेयर करे -

लखनऊ। शाहजहांपुर जिले में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले कथित पांच शराब माफिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर सरेंडर कर दिया। ये माफिया हाथों में पोस्टर लेकर थाने पहुंचे और कहा, हम लोग शराब बनाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर शराब बनाना छोड़ रहे हैं। हम पुलिस के समक्ष सरेंडर करने आए हैं।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनंद ने शनिवार को भाषा को बताया कि खुटार थाना क्षेत्र के मेनिया गांव में पांच शराब माफिया रहते हैं, जो कच्ची शराब बनाने और बेचने का धंधा करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में लगातार मादक पदार्थों और अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से शुक्रवार शाम हाथों में पोस्टर पकड़कर पांच लोगों ने थाना खुटार में थाना प्रभारी धनंजय सिंह के समक्ष सरेंडर किया है। एसपी ने बताया कि जिन शराब माफिया ने सरेंडर किया है, उनमें से चार हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं।
उन्होंने कहा कि माफिया के हाथों में जो पोस्टर था उसमें लिखा है कि, मैं कच्ची शराब बनाने और बेचने का कार्य करता हूं, लेकिन योगी आदित्यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर अपने आप शराब बनाने का काम छोड़ रहा हूं, अब कभी शराब नहीं बनाऊंगा, इसीलिए सरेंडर करने आया हूं। आनंद ने बताया कि आरोपी कश्मीर सिंह, रोशन सिंह, देशराज सिंह, चमन सिंह और गुरमीत ने थाने में शराब कारोबार न करने की शपथ खाई। इसके बाद थाना प्रभारी ने सभी शराब विक्रेताओं को चेतावनी देकर भविष्य में अपराध न करने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours