ख़बर रफ़्तार, किच्छा : लोकसभा चुनाव के चर्म पर पहुँचते-पहुँचते कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वालों की झड़ी रुकने का नाम नही ले रही है। इस क्रम में कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है, कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा ने कहा की कांग्रेस की नीतियां जन विरोधी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस प्रकार प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया गया वह जन भावनाओं को आहत करने वाला है उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उक्त निर्णय के बाद ही वह पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके थे ऐसे में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में भाजपा द्वारा अजय भट्ट को टिकट दिया जाना और उनके भट्ट के साथ पारिवारिक रिश्ते उन्हें पुनः भाजपा में लौटने को मजबूर कर गए। इस दौरान स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रविंद्र प्रसाद, देवेंद्र मोर्य, भूपेश कुमार दिनेश कुमार, पारस, रजत थे।
पहले संजीव अब सुरेश हुए भाजपा के, सांसद अजय भट्ट ने कराया भाजपा में शामिल

+ There are no comments
Add yours