देहरादून में आसमान से बरस रहा ‘आग’, तपिश से बचने के लिए लोग कर रहे ये काम

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड जैसे हिमालय राज्यों समेत देश के तमाम हिस्सों में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. देहरादून में दोपहर के समय तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. पिछले कुछ दिनों से देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी क्षेत्रों में खासकर हरिद्वार, ऋषिकेश, उधमसिंह नगर के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण गर्मी के चलते दोपहर के समय लोग घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों पर चुनिंदा वाहन ही नजर आ रहे हैं.

पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल देहरादून में भीषण गर्मी पड़ती दिखाई दे रही है. हालांकि, अभी गर्मी का पीक सीजन शुरू हो रहा है. जिसके चलते तापमान का पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौजूदा समय में अगर तापमान इतना ज्यादा है तो संभावना जताई जा रही है कि जून महीने की शुरुआती दो हफ्ते में और ज्यादा गर्मी पड़ सकती है.

Heat Wave in Dehradun

हीट वेव का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र भारत सरकार की ओर से पहले ही इस बाबत अलर्ट जारी कर दिया गया था कि मई लास्ट और जून महीने में देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. हीट वेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया था, जिसका असर देश के तमाम हिस्सों में देखने को मिल रहा है.

दोपहर में घंटाघर के पास की व्यस्त सड़कें हो रही खाली

देहरादून में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते घंटाघर के पास की व्यस्त सड़कें भी खाली नजर आ रही हैं. जबकि, अमूमन गाड़ियों की लाइन लगी रहती थी. इतना ही नहीं घंटाघर के सामने पलटन बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ हमेशा ही देखने को मिलती थी, लेकिन दोपहर के समय पलटन बाजार भी पूरी तरह से खाली नजर आ रहा है.

Heat Wave in Dehradun

तपिश से परेशान लोग नहीं निकल रहे बाहर

जिसकी मुख्य वजह यही है कि इस तपती गर्मी में लोग घरों से बाहर नहीं निकालना चाहते हैं. जो कुछ लोग किसी जरूरी काम से बाहर निकल भी रहे हैं तो वो लोग खुद को ठंडा रखने के लिए शीतल पेय, जूस, आइसक्रीम आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही खुद को धूप से बचाने के लिए कवर करके ही निकल रहे हैं.

गन्ने का जूस, शिकंजी, आइसक्रीम की सेल में इजाफा

गर्मियों का सीजन शुरू होते ही शीतल पेयजल के दुकानदारों का व्यवसाय चलना शुरू हो जाता है. देहरादून के सड़कों किनारे गन्ने का जूस, शिकंजी, बर्फ गोले आदि के दुकान लगाने वाले लोगों की सेल में थोड़ी वृद्धि हो गई है. दुकानदारों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी पड़ रही है, जिस पर चलते लोग शीतल पेयजल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जूस और शिकंजी पी रहे लोग

आम जनता का भी कहना है कि गर्मी से बचने के लिए वो जूस और शिकंजी आदि पी रहे हैं, ताकि खुद को ठंडा रख सकें. वहीं, अगले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की भी संभावना है. दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई है.

Heat Wave in Dehradun

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 26 मई को प्रदेश के पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 26 मई के बाद प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिलेगी. पर्वतीय क्षेत्र में हल्की-फुल्की बारिश होने से तापमान में थोड़ा बहुत गिरावट होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: बेबी केयर सेंटर में लगी आग, सात नवजात की मौत, केजरीवाल और पीएम मोदी ने किया ट्ववीट; घटना की ये थी वजह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours