ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : शाहदरा जिला के विवेक विहार स्थित झिलमिल क्षेत्र में हादसा हुआ। खाना बनाने के दौरान मां शौच के लिए गई थी, इसी दौरान बेड में आग लग गई। बेड पर खेल मासूम आग की चपेट में आ गए।
शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात खाना बनाने के दौरान एक झुग्गी में आग लग गई। हादसे में बेड पर खेल रहे दो मासूम आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। मां ने शोर मचाया तो पड़ोसी मदद को भागे। किसी तरह आग बुझाने के बाद मासूम को झुग्गी से बाहर निकाला गया।
बाद में मासूम परी (4) और इसके छोटे भाई अंश (1) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में अंश की मौत हो गई, वहीं परी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे के समय मां खाना बनाते समय शौच के लिए गई थी। कुछ देर बाद वापस आई तो उसने देखा कि झुग्गी में आग लगी थी।

+ There are no comments
Add yours