ख़बर रफ़्तार, गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एरिया में एक बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई। आग फैक्ट्री की इमारत के बाहर पड़ी केबल और कबाड़ आदि में लगी थी, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
आग पर पा लिया गया काबू
सेक्टर 37 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन आफिसर जयनारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल केंद्रों से गाड़ियां रवाना कर दी गई थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास की फैक्ट्रियों तक आग नहीं पहुंची और बचाव हो गया।
पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी थी फैक्ट्री
सेक्टर 37 पूरा इंडस्ट्रियल एरिया है और आसपास के क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बनी हुई है। आग की लपटें और धुआं देख आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। दमकल अधिकारियों के अनुसार यह फैक्ट्री पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी थी और इसमें किसी तरह का कोई काम नहीं चल रहा था।
+ There are no comments
Add yours