खबर रफ़्तार, रामपुर: 50 प्रतिशत का फायदे का लालच देकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश गंगवार के बेटे ने पीड़ित के 13.50 लाख रुपये हड़प लिए। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मिलक निवासी देवेंद्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि नगर के नसीराबाद में मोहल्ला निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार के बेटे कुलदीप गंगवार के साथ 100 मीट्रिक टन के चार गोदाम रठौंडा, मधुकर, ढकिया और बड़ेगांव में पार्टनरशिप में बनाए थे। जिसका ठेका कुलदीप सागर की फर्म मैसर्स संगम कंस्ट्रक्शन के नाम पर हुआ था। चारों कामों में पीड़ित 50 प्रतिशत का पार्टनर था। जिसमें 21 दिसंबर 2021 को संगम कंस्ट्रक्शन के माध्यम से दो लाख रुपये और 7 जनवरी 2022 को आरटीजीएस के माध्यम से दो लाख डाले थे। अलग से 10 लाख नकद भी दिए थे।
गोदामों का ढाई वर्ष में काम पूरा हो गया था। काम पूरा होने के बाद आरोपी ने पीड़ित को 50 हजार रुपये दे दिए थे। उसके बाद बाकी रकम नहीं दी। वो टाल-मटोल करता रहा। इस पर देवेंद्र कुमार ने पिछले महीने बकाया पैसे मांगे तो कुलदीप गंगवार उनको गालियां देने लगा, विरोध करने पर मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी दी। देवेंद्र गंगवार ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद देवेंद्र कुमार ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर कुलदीप गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
+ There are no comments
Add yours