लक्सर में नलकूप की चाबी मांगने पर दो पक्षों के बीच मारपीट, 4 लोग घायल, पिता-पुत्र गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लक्सर: नलकूप की चाबी मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी महबूब अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें बताया गया कि बीते रात मासूम अली, शाहबाज, शोएब, फरमान, सुलेमान, आसिफ और आशिक गांव में फरमान की दुकान पर बैठे हुए थे. तभी सनवर ने अपने खेत की सिंचाई के लिए दुकान पर बैठे मासूम अली से सरकारी नलकूप की चाबी मांगी. जिससे उक्त लोग आग बबूला हो गए और सनवर के साथ गाली-गलौज करते हुए चाबी देने से इंकार कर दिया. जिस पर सनवर वहां से अपने घर चला गया.

आरोप है कि इसी बीच आरोपी लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर गुलशेर के घर में घुस गए और खाना खा रहे गुलशेर, शाहनवाज, जुल्फिकार और सनवर के साथ गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया. जिससे चारों लोग बुरी तरह घायल हो गए. शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. जिससे हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले.

घायलों को पहले लक्सर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरिद्वार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, गुलशेर की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से उसे एम्स ऋषिकेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा मार्गों पर अब श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी गंदगी, रूसी मशीन से होगी साफ-सफाई

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours