
खबर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बेटी के प्रेम प्रसंग से पिता नाराज था, इसलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा नई कॉलोनी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर खुद भी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधार कुमार का कहना है कि सोमवार सुबह कासना कोतवाली पर डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है और पास में एक युवती का शव भी पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पंखे से फंदे पर लटका हुआ था, जबकि उसके पास ही एक युवती मृत अवस्था में पड़ी थी।
बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या
+ There are no comments
Add yours