खबर रफ़्तार ,हरिद्वार : बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच मध्य हरिद्वार में कुछ युवकों ने एक फक्कड़ को बुरी तरह पीटा। उन्हें शक था फक्कड़ बच्चा चोर हो सकता है। युवकों ने लाठी-डंडों से ना सिर्फ फक्कड़ बाबा की पिटाई की, बल्कि उसकी वीडियो भी बनाई यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। वहीं एसपी सिटी ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।मध्य हरिद्वार स्थित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम के बाहर एक फक्कड़ बाबा घूम रहा था। आसपास की दुकान चलाने वाले कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की। उन्हीं के कुछ साथियों ने इसकी वीडियो भी बनाई। जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।इस वीडियो में मारपीट करने वाले युवक यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि वह बच्चा चोर लग रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ गई है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। केवल शक की बुनियाद पर किसी को भी पिटाई करने की इजाजत नहीं है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।इस वीडियो में मारपीट करने वाले युवक यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि वह बच्चा चोर लग रहा है। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ गई है एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। केवल शक की बुनियाद पर किसी को भी पिटाई करने की इजाजत नहीं है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री के आश्रम के बाहर घूम रहा था फक्कड़, बच्चा चोर समझ युवकों ने बुरी तरह पीटा

+ There are no comments
Add yours