ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस बार 14 दिन पहले पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है। शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बराही गेट पर सत्र का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन सैलानी जंगल सफारी का आनंद निशुल्क उठा सकेंगे।
प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में आज से सैलानियों के लिए द्वार खुल रहे हैं। जंगल की हरियाली, चूका बीच का मनमोहक नजारा और बाघों की दहाड़ एक बार फिर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आने वाले सात महीनों तक पीटीआर का जंगल सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार रहेगा।
बाघों, हिरणों, नीलगायों, मोरों और असंख्य पक्षियों के दीदार के साथ-साथ चूका बीच में शारदा डैम की झील की लहरें हर सैलानियों को अलग अहसास कराती हैं। वन विभाग को उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्र के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।


+ There are no comments
Add yours