पीलीभीत टाइगर रिजर्व: चूका बीच की नैसर्गिक सुंदरता और रोमांचक जंगल सफारी का अनुभव |

ख़बर रफ़्तार, पीलीभीत: पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इस बार 14 दिन पहले पर्यटन सत्र शुरू हो रहा है। शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बराही गेट पर सत्र का शुभारंभ करेंगे। पहले दिन सैलानी जंगल सफारी का आनंद निशुल्क उठा सकेंगे।

प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में आज से सैलानियों के लिए द्वार खुल रहे हैं। जंगल की हरियाली, चूका बीच का मनमोहक नजारा और बाघों की दहाड़ एक बार फिर सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। आने वाले सात महीनों तक पीटीआर का जंगल सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार रहेगा।

शनिवार को बराही के नए पर्यटन गेट पर पर्यटन सत्र का शुभारंभ वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना करेंगे। इस मौके पर जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वन विभाग ने सैलानियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। जंगल सफारी के वाहनों की सुविधा और सैलानियों की सुरक्षा और सहज अनुभव देने के लिए गाइडों को भी प्रशिक्षित किया है। हर वर्ष नवंबर से जून तक चलने वाला पर्यटन सत्र प्रकृति प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए खास रहता है।
बाघों, हिरणों, नीलगायों, मोरों और असंख्य पक्षियों के दीदार के साथ-साथ चूका बीच में शारदा डैम की झील की लहरें हर सैलानियों को अलग अहसास कराती हैं। वन विभाग को उम्मीद है कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और क्षेत्र के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।

जंगल सफारी से लेकर मोटर बोट की सैर तक कर सकेंगे सैलानी
पर्यटन सत्र के दौरान सैलानी जंगल सफारी से लेकर शारदा डैम में मोटरमोट की सैर तक कर सकेंगे। करीब 100 जंगल सफारी वाहन सत्र के दौरान लगाए गए हैं। मुस्तफाबाद, महोफ एक नंबर गेट के अलावा बराही के नए गेट से सैलानियों को जंगल सफारी वाहन उपलब्ध हो सकेंगे। अफसरों के अनुसार शनिवार को माधोटांडा मार्ग स्थित एक होटल में होने वाली बाघ फाउंडेशन की बैठक में जंगल सफारी वाहनों के नए किराये को लेकर निर्णय होगा। इसके अलावा चूका बीच में मोटर बोट की सुविधा भी उपलब्ध है।

यह रहेगा हटों का किराया
थारू हट का किराया एक भारतीय सैलानी के लिए एक रात का 5000, दो के लिए 5500 और तीन के लिए 6500 रुपये है। इसी प्रकार एक विदेशी मेहमान के लिए यही किराया 14000, दो के लिए 16000 और तीन के लिए 18000 रुपये तय किया गया है। ट्री हट के लिए एक भारतीय सैलानी के लिए 8000, दो के लिए 9000 और तीन के लिए 10000 निर्धारित किया है। इसी तरह से एक विदेशी सैलानी के लिए क्रमश: 18000, 20000 और 22000 रुपये है।

Pilibhit Tiger Reserve Admire the beauty of Chuka Beach see the tiger

आज जंगल सफारी से फ्री सैर कर सकेंगे सैलानी
पर्यटन सत्र के पहले दिन सैलानियों को निशुल्क जंगल भ्रमण कराने का निर्णय लिया गया है। डीएफओ मनीष सिंह के अनुसार जंगल घूमने के इच्छुक सैलानियों को प्रवेश द्वार से जंगल सफारी वाहन से निशुल्क जंगल भ्रमण करने की शनिवार को छूट रहेगी। प्राइवेट वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

आज बराही गेट पर 12.30 बजे नए सत्र का होगा शुभारंभ
नए सत्र का आज दोपहर 12.30 बजे बराही रेंज के बराही गेस्टहाउस पर नए पर्यटन द्वार से शुभारंभ होगा। वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना सत्र का शुभारंभ करेंगे। उनके अलावा प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख, गन्ना मंत्री संजय सिंह गंगवार, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा व बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समिति के लोग भी नए सत्र में आने वाले अतिथियों का अपने उत्पादन से बनी सामग्री भेंट कर स्वागत करेंगे।

सप्तसरोवर भी सैलानियों के स्वागत को तैयार
बराही रेंज में ब्रिटिश काल के दौरान बना सप्तसरोवर भी सैलानियों की आमद को तैयार है। पिछले साल पीटीआर की ओर से सप्तसरोवर पर पर्यटन सुविधा का विस्तार किया था। छह खूबसूरत हटें बनाई गई थीं। इनमें दो टेंट हट भी शामिल हैं। सैलानी ऑफलाइन बुकिंग कराकर सप्तसरोवर की हटों में ठहर सकते हैं। माना जा रहा है कि बराही रेंज के नए गेट खुलने से सप्तसरोवर पर इस पर सैलानियों की आमद अधिक होगी।

पीटीआर के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि नए पर्यटन सत्र का आज आगाज होगा। बराही गेट पर वन मंत्री नए सत्र का शुभारंभ करेंगे। सैलानियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर तैयारियां पूरी की हैं। इसको लेकर स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours