ब्लॉक में अंग्रेजी माध्यम स्कूल किए जाएंगे शुरू, शिक्षा विभाग में होगी दो हजार शिक्षकों की भर्ती

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून: शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। अभिभावकों की ओर से बताया गया कि उनका बच्चा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों को आकर्षक बनाने के लिए हर ब्लॉक में कुछ अंग्रेजी माध्यम के स्कूल शुरू किए जाएंगे। यह कहना है शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का। उन्होंने यह बात एससीईआरटी परिसर में आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशलाय के गेट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद कही।

शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर उन्होंने विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। इसमें अभिभावकों की ओर से बताया गया कि उनका बच्चा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़े। वहीं, कुछ का कहना था कि स्कूल में हर विषय के शिक्षक हों। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने 486 लाख के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में उन्होंने कहा, विभाग में दो हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। वहीं, शिक्षको की तरह अधिकारियों की भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ, निदेशक एससीईआरटी बंदना गब्र्याल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक संस्कृत शिक्षा आनंद भारद्वाज, पदमेंद्र सकलानी आदि मौजूद रहे। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours