खबर रफ़्तार, नई दिल्ली : दुबई से गुआंगजौ जा रही एमिरेट्स की एक उड़ान को शुक्रवार को दिल्ली डायवर्ट करनी पड़ी। चिकित्सकीय आपात स्थिति (मेडिकल इमरजेंसी) के कारण फैसला लिया गया। जानकार सूत्रों ने बताया कि उड़ान ईके 362 शुक्रवार को शाम लगभग चार बजे राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। A380 विमान दुबई से चीन के गुआंगजौ के लिए रवाना हुआ था।
चीन जाने वाली एमिरेट्स की फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट; मेडिकल इमरजेंसी की वजह से बदला रूट

+ There are no comments
Add yours