खबर रफ़्तार, पठानकोट : पंजाब के पठानकोट में इंडियन एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट के नंगलपुर थाने के अधीन पड़ते गांव हलेड़ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
इससे पहले यूपी के सहारनपुर में भी अपाचे हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी। एक हफ्ते के अंदर इसकी यह दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग है।
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर ने पठानकोट से ही उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गांव में खुले मैदान में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग क्यों हुई? इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी गई। वहीं, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद ग्रामीण इसे देखने मौके पर इकट्ठा हो गए। अबतक तो वायुसेना या फिर जिला प्रशासन ने आपातकालीन लैंडिंग के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
+ There are no comments
Add yours