
ख़बर रफ़्तार, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता आज पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। इसके साथ ही खुर्जा और सिकंद्राबाद विधानसभा क्षेत्र में भी शनिवार को वोट देने से वंचित बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के घर मतदानकर्मियों की टीम दस्तक देगी।
घर-घर जाकर गठित टीम पोस्टल बैलेट से मतदान करांएगी। इस कार्य को संपन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने 20 टीमों का गठन किया है। शनिवार को रूट चार्ट उपलब्ध कराने के साथ ही मतदाता कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इसके हिसाब से ही मतदानकर्मियों की टीम मतदाताओं के घर पहुंचेगी।
इस कार्य को संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एडीएम न्यायिक भैरपाल और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी वीके अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया हुआ हुआ है। घर-घर जाकर मतदान कराने के लिए एक टीम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर और वीडियो ग्राफर के साथ दो पुलिसकर्मी शामिल है।
बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिली थी छूट
85 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्ग व 40 प्रतिशत तक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करने की छूट दी थी। नोएडा, जेवर व दादरी में 11 हजार 488 बुजुर्ग व 9562 दिव्यांग व जेवर और खुर्जा क्षेत्र में 4867 बुजुर्ग व 6765 दिव्यांग मतदाता हैं, लेकिन महज 706 बुजुर्ग व 442 दिव्यांगों ने ही पोस्टल बैलेट से फार्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की इच्छा जताई है।
+ There are no comments
Add yours