हरिद्वार में आठ साल की मासूम से रेप, बच्ची की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के पथरी थाना क्षेत्र में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया. बच्ची की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. इसीलिए हरिद्वार के डॉक्टरों ने बच्ची को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है. वहीं रेप के बाद आरोपी ने भी भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार और आरोपी दोनों बिहार के रहने वाले है, जो हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में खेतों में मजदूरी करते है. घटना भी शनिवार की बताई जा रही है. आरोपी और पीड़िता का परिवार दोनों गन्ना छीलने का करते है. बताया जा रहा है कि शनिवार को आरोपी किसी बहाने से पीड़िता को अपने साथ जंगल ले गया, जहां उसने पीड़िता के रेप किया.

जानकारी के अनुसार जब बच्ची चिल्लाई तो पिता मौके पर पहुंचा और देखा की बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी है. पीड़िता के पिता ने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वो तमंचा दिखाकर फरार हो गया. पीड़िता के पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी और बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने भी मासूम बच्ची की हालत देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार देर शाम को जब पुलिस ने आरोपी को घेरा तो उसने फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई, जिससे पुलिस की एक गोली आरोपी को लगी. पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर हॉस्पिटल ले गई. पुलिस अभी आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours