ख़बर रफ़्तार, गोपेश्वर : बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं व यात्रियों का ध्यान भटका कर टप्पेबाजी कर सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गोण्डा गिरोह के आठ सदस्यों को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से एक लाख 55 हजार रुपए एवं सात कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं।
इसी क्रम में श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के भीड़ में सम्मिलित होकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह की उपस्थिति श्री बदरीनाथ धाम में होने की गोपनीय सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसके क्रम में थाना पुलिस द्वारा सादे कपड़ों में आम यात्री बनकर तप्त कुण्ड में गस्त करते हुए शातिर गोण्डा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों पर 01/2024 धारा 379/411/401/34 भादवि में केस दर्ज किए गए हैं।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले है । गिरोह को मुख्य रूप से दलीप और मुरली ही चलाते हैं। सभी लोग देश के अलग-अलग स्थानों पर धार्मिक यात्राओं के शुरू होने पर गिरोह बनाकर उक्त स्थानों पर पहुंच जाते हैं और फिर आस-पास की धर्मशालाओं या अन्य जगहों पर कमरे किराए पर लेकर रहने लगते हैं।
इस दौरान सभी लोग व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर घूमते रहते हैं। वहीं मौका देखकर स्नान करने अथवा दर्शन करने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं का ध्यान भटका कर उनके द्वारा घाट किनारे रखे गए पैसे, मोबाइल फोन, घड़ियां व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लेते हैं। चोरी किये गए सामान को एकत्रित करने के बाद उसे आपस में बांट कर अपने अपने गांव वापस चले जाते हैं।
अभियुक्तगणों का नाम पता
- दलीप कुमार पुत्र मंगीलाल उम्र 35 वर्ष ग्राम छजवा थाना मोतीगंज तहसील गोण्डा जिला गौंडा यूपी
- मुरली पुत्र नन्नकू उम्र 28 वर्ष ग्राम पनकसीया थाना मोतीगंज त0 मनकापुर जिला गोण्डा यूपी
- भगवान दीन पुत्र धासु उम्र 31 वर्ष ग्राम छजवा थाना मोतीगंज तहसील बजिया गोण्डा यूपी
- धुव्रनारायण पुत्र रामप्रसाद उम्र 46 वर्ष वेनपुर थाना मनकापुर तह व जिला गोण्डा यूपी
- चिन्तामणी पुत्र रामदेव उम्र 47 वर्ष ग्राम बेलीपुर थाना मनका तह व जिला गोण्डा यूपी
- जैकी पुत्र रामकिशन उम्र 20 वर्ष ग्राम वेलीपुर थाना मनका तह व जिला गोण्डा यूपी
- देवकी नन्दन पुत्र स्व0 रामकुमार उम्र 40 वर्ष ग्राम मल्लिपुर थाना मनकापुर प0वृ0 मनकापुर जिला गोण्डा यूपी
- धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार उम्र 28 वर्ष ग्राम जिगना बाजार थाना मनकपुर जिला गोण्डा यूपी
+ There are no comments
Add yours