उत्‍तराखंड के कई शहरों में दिखा सूर्य ग्रहण, श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर लगाई डुबकी

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार,हरिद्वार :उत्‍तराखंड के कई शहरों में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। ऋषिकेश और हरिद्वार में सूर्य ग्रहण दिखाई दिया। सूर्य ग्रहण देखने के लिए शांतिकुंज में विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं ग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी पर डुबकी लगाई।

मठ मंदिरों के कपाट बंद हुए सुबह की गंगा आरती नहीं हुई

मंगलवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार के सूर्य ग्रहण के चलते मठ मंदिर सुबह ब्रह्म मुहूर्त से ही बंद कर दिए गए। ग्रहण का सूतक लगने के कारण सुबह की गंगा आरती हरकी पैड़ी पर नहीं हुई। हरिद्वार में सूर्य ग्रहण शाम 4:28 से 6:27 तक रहेगा।

सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे

सूतक लगने के 12 घंटे पहले हरिद्वार के सभी मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिरों को स्नान करा कर श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोले जाएंगे।

उसी के बाद श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण काल के दौरान सोना, खाना-पीना नहीं चाहिए। सूर्य ग्रहण के समय अपने गुरु, इष्ट देवता और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद की जाएगी हर की पैड़ी पर आरती

वहीं ग्रहण के दौरान लोग गंगा स्‍नान के लिए हर की पैड़ी पहुंचे और यहां पर भजन कीर्तन व माला जपते नजर आए। साधु संत भजन कीर्तन करते दिखाई दिए। विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर होने वाली शाम आरती सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद की जाएगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को मंदिरों गंगाजल से शुद्धिकरण के बाद दर्शन करने की अनुमति भी दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours