पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े नशा तस्कर, ₹26 लाख का गांजा बरामद, पत्रकार बनकर कर रहे थे तस्करी

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगरः पौड़ी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा के साथ यूपी के दो तस्करों को रिखणीखाल से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 26 लाख रुपये की लगभग 102 किलो गांजा बरामद की है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर गैंग से जुड़े लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने दोनों तस्करों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

पौड़ी पुलिस के मुताबिक, रिखणीखाल पुलिस ने मंगलवार को थाना तिराह बैंड रिखणीखाल के पास चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की कार वाहन संख्या DL5CH-5577 को चेकिंग के लिए रोका. कार में वंश अग्रवाल और रोहित शर्मा नाम के दो युवक मौजूद थे. कार में प्रेस (PRESS) लिखा हुआ था. पुलिस ने कार की चेकिंग की तो कार से 6 कट्टों में 102 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तुरंत कार में सवार 33 वर्षीय वंश अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल, निवासीथाना मझोला मुरादाबाद और 21 वर्षीय रोहित शर्मा निवासी थाना-सिविल लाइन मुरादाबाद यूपी को गिरफ्तार किया और थाने ले गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक 26 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों तस्कर रिखणीखाल से गांजा खरीदकर यूपी में बेचने जा रहे थे. तस्करों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार में प्रेस लिखा हुआ था. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours