ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: उत्तराखंड में अब लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है. लिहाजा निकाय क्षेत्रों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार 15 मई तक प्रत्येक वार्ड में मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची बनाई जा रही है. जिसके तहत अगर किसी का मतदाता सूची में नाम नहीं है तो वह अपना नाम जुड़वा सकता है. इसके अलावा 1 जनवरी 2024 जिसकी भी उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वो भी मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि निकाय क्षेत्र में छूट गए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए 15 मई तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही मतदाताओं से अपील की गई है कि अपने क्षेत्र में सभी मतदाता,वोटर्स लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें और यदि किसी का नाम नहीं है तो वो अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
जिससे वह निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें. इसके अलावा मतदाता सूची में नाम गलत अंकित होने पर संशोधन करने की भी कार्रवाई चल रही है. जिसके तहत मतदाता अपने मतदाता सूची में संशोधन करवा सकता है.उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार पूरी तैयारी की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि लोकसभा मतगणना के बाद उत्तराखंड में कभी भी निकाय चुनाव करने की घोषणा हो सकती है.
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours