खबर रफ्तार, देहरादून : देहरादून जिले में बहुत से स्कूल ऐसे हैं जो पूरी तरह या आंशिक रूप से जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग से इन सभी स्कूलों के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी। इन स्कूलों में छात्रों के लिए खतरा देखते हुए इन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
छात्रों के लिए खतरा बने देहरादून जिले के 79 स्कूलों को ध्वस्त किया जाएगा। इनमें से 63 स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था कर ली गई है जिन्हें तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाना है। जबकि, 16 स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था का विकल्प खोजने के बाद ध्वस्त किया जाएगा।
इनमें मरम्मत की आवश्यकता
– राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कारगी
– राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली (रिलेक्सो कंपनी मरम्मत करा रही है)
– राजकीय प्राथमिक विद्यालय संघौर
– राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिट्टाड़
– राजकीय इंटर कॉलेज दूधली
– राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय नराया
– राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला

+ There are no comments
Add yours