श्रीनगर के दिव्यांशु ने संघर्ष से पाई सफलता, सेना में बनेगा लैफ्टिनेंट, परिजनों के खिले चेहरे

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: शिक्षा नगर श्रीनगर गढ़वाल के रहने वाले दिव्यांशु रावत ने सफलता की नई इबारत लिखी है. जीवन में कभी कोचिंग, ट्यूशन ना लेने वाले दिव्यांशु ने यूपीएसी के माध्यम से सेना में टेक्निकल कोर में एंट्री पाई है. दिव्यांशु ने लाखों बच्चो के बीच देशभर में 78 वी रेंक हासिल करते हुए एसएसबी का इंटरव्यू सहित सेना के सभी पैरामीटर क्लियर कर दिए हैं. अब 4 साल की ट्रेंनिग के बाद दिव्यांशु सेना में लेफ्टिनेंट पद पर काबिज होंगे.

Divyanshu Rawat became Lieutenant

दिव्यांशु की इस उपलब्धि के बाद घर और स्कूल में खुशी का माहौल है. इससे पूर्व दिव्यांशु रावत ने डीयू में एडमिशन प्राप्त करने में भी सफलता हासिल की थी. वे वर्तमान में शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली से बीए सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग रेनबो पब्लिक स्कूल से की है. उनके बड़े भाई ने भी एनडीए के जरिये सेना में कदम रखा. अब दोनों भाई सेना में अधिकारी बन अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.

Divyanshu Rawat became Lieutenant

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दिव्यांशु रावत ने बताया उन्होंने मेहनत के दम पर ये सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया पढ़ाई के दौरान वे खेल कूद में भी अपना समय दिया करते थे. उनका भाई प्रियांशु रावत उनकी प्रेरणा का स्रोत रहा है. वो भी एनडीए के जरिये सेना में गया. दोनों भाई बचपन से ही सेना में भर्ती होना चाहते थे.

Divyanshu Rawat became Lieutenant

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, अपने दादा दादी, माता पिता को दिया है. दिव्यांशु की माता मंगला रावत बच्चों की सफलता से बेहद खुश हैं. दिव्यांशु के पिता दिलबर सिंह रावत बेटे की इस सफलता से गौरवान्वित हैं. वे वर्तमान में जीजीआईसी चौकी में अध्यापक हैं. उन्होंने बताया दिव्यांशु पढ़ने लिखने में एक सामान्य छात्र था. खेल कूद में उसका ध्यान रहता है. वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है. उन्होंने बताया दिव्यांशु के दादा दोनों पोतों को सेना में अधिकारी बनते देखना चाहते थे, आज उनका सपना साकार हो चुका है.

Divyanshu Rawat became Lieutenant

पढे़ं- प्रज्वल रेवन्ना यौन शोषण मामला, उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने खोला मार्चा, विदेश मंत्री को लिखा पत्र

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours