
ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़ : ऑस्ट्रेलिया में शनिवार को स्थानीय समयानुसार कुछ छात्रों में किराये को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद कुछ भारतीय छात्रों के बीच झगड़े के दौरान एक 22 वर्षीय एमटेक छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। ये आरोप पीड़ित के चाचा ने लगाया है।
नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने साथ अपने घर चलने के लिए कहा था क्योंकि उसके पास एक कार थी। जब उसका दोस्त अंदर गया, तो नवजीत ने कुछ चीखें सुनी और देखा कि वहां हाथापाई हो रही थी। जब नवजीत ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की उनसे लड़ने से मना करने पर उसकी छाती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
करनाल का रहने वाला कथित आरोपी
यशवीर ने कहा कि नवजीत की तरह कथित आरोपी भी करनाल का रहने वाला है। घटना की जानकारी परिवार को रविवार सुबह मिली। मृतक के चाचा ने कहा कि नवजीत का दोस्त, जिसके साथ वह था, वो भी इस घटना में घायल हो गया है।
सदमें की स्थिति में परिवार
यशवीर ने कहा कि परिवार सदमे की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि नवजीत एक मेधावी छात्र था और उसे जुलाई में छुट्टियों के लिए अपने परिवार के साथ जाना था। नवजीत डेढ़ साल पहले अध्ययन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया था और उसके पिता जो एक किसान हैं। उन्होंने उसकी शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी। साथ ही उन्होंने भारत सरकार से आग्रह करते हुए शव को जल्द से जल्द भारत लाने की बात कही है।
+ There are no comments
Add yours