खबर रफ़्तार, मथुरा : अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलाल प्रतिष्ठित होंगे। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आने वाला है, लेकिन एक संत ने 35 वर्ष पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि मंदिर का निर्माण अवश्य होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है। ये संत थे देवराहा बाबा। वही संत, विहिप के पदाधिकारी राम मंदिर आंदोलन के लिए जिनके पास आदेश लेने आते थे।
बाद में एक वीडियो साक्षात्कार में भी बाबा ने कहा कि मंदिर बनेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। मंदिर सबके सहयोग से बनेगा। उन्होंने ये भी कहा कि विहिप जो कार्य कर रहा है, वह हमारी आज्ञा से कर रहा है। राम मंदिर बनने में कोई विघ्न न करे। उन्होंने तब कहा कि मेरी सहमति से राम मंदिर आंदोलन चल रहा है। उन्होंने साक्षात्कार में ये भी कहा कि मंदिर बनने में सबका सहयोग है और राजीव गांधी अच्छी आत्मा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों के टकराने से मां और उसके दो वर्षीय बेटे की मौत
बड़े-बडे़ नेता थे बाबा के भक्त
पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेता देवराहा बाबा के भक्त थे। देवरिया में जन्में संत देवराहा बाबा सिद्ध योगी थे। उनका देहावसान 19 जून 1990 में वृंदावन में हुआ था।
+ There are no comments
Add yours